भगवान् श्री कृष्ण एवं उनकी अभिन्न शक्ति श्री राधा जी के अनन्य भक्त एवं मलूकपीठाधीश्वर परमपूज्यनीय श्री राजेंद्र दास जी महाराज के कृपा पात्र, श्री गोपेश जी महाराज जो कि श्री भगवान् की दिव्य-कृपा से सात वर्ष की अल्पायु से ही हिन्दू धर्म की ध्वजा को लेकर, कथाओं-प्रवचनों एवं विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से, समूचे विश्व में सनातन धर्म की संस्कृति एवं संस्कारों का रोपण कर रहे है। पूज्य महाराज श्री का भौतिक एवं आध्यात्मिक परिचय, उनके ही शब्दों में पढने हेतु